Breaking News
उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक, रोजगारोन्मुख और नवाचार आधारित बनाया जाए- मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड पर्यटन को विश्वभर में सम्मान दिलाया रिनचेन ने- महाराज
आईपीएल 2025- मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला आज
ऊर्जा निगम कर्मियों ने विभिन्न समस्याओं का समाधान करने पर सीएम धामी का जताया आभार
ग्रीन कार्ड के बिना नही होगा वाहनों का पंजीकरण, परिवहन विभाग ने किया अनिवार्य 
किच्चा सुदीप की आगामी फिल्म ‘बीआरबी: फर्स्ट ब्लड की शूटिंग हुई शुरू, एक पोस्टर भी किया जारी 
चारधाम यात्रा को सुगम बनाने में मील का पत्थर साबित होगी सिलक्यारा सुरंग – मुख्यमंत्री धामी 
यूकेएसएसएससी की विज्ञान विषयों से जुड़ी समूह-ग की भर्ती परीक्षा होगी स्थगित 
बढ़ती गर्मी के साथ क्यों बढ़ रहा डायबिटीज का खतरा, आइये जानते हैं इसके कारण और बचाव के उपाय 

मुंबई के इम्पीरियल पैलेस में फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के गाने की शूटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा 

फिल्म के सेट पर अचानक गिर पड़ी छत 

मुंबई के रोयल पाम्स के इम्पीरियल पैलेस में फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के गाने की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। फिल्म के सेट पर अचानक छत गिर पड़ी। हादसे के समय अभिनेता अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, जैकी भगनानी और निर्देशक मुदस्सर अजीज सेट पर ही मौजूद थे। इस घटना में किसी भी अभिनेता या क्रू के सदस्य को गंभीर चोटें नहीं आईं।

किस वजह से हुआ हादसा?
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉयीज (फ्वाइस) के अशोक दुबे ने बताया कि यह हादसा गाने की शूटिंग के दौरान तेज ध्वनि की वजह से उत्पन्न होने वाले कंपन के कारण हुआ। उन्होंने कहा, “गाना रॉयल पाम्स के इम्पीरियल पैलेस में शूट हो रहा था तभी अचानक सेट की छत गिर गई और अर्जुन कपूर, जैकी भगनानी और मुदस्सर अजीज घायल हो गए। चूंकि यहां काफी समय से शूटिंग हो रही थी इसलिए तेज ध्वनि के कारण हो रहे कंपन की वजह से सेट हिलने लगा और यह हादसा हो गया।

 कोरियोग्राफर ने सुनाई आपबीती
इस फिल्म के गाने पर काम कर रहे विजय गांगुली ने फिल्म की शूटिंग स्थलों की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “पहले दिन शूटिंग ठीक चली। दूसरे दिन भी सब कुछ सामान्य था लेकिन शाम लगभग 6 बजे एक शॉट के दौरान अचानक छत गिर गई। हम मॉनिटर पर थे और अचानक छत के टुकड़े गिरने लगे। सौभाग्य से यह टुकड़ों में गिरा और हमारे पास बचाव के लिए जगह थी। अगर पूरी छत गिर जाती तो यह काफी खतरनाक हो सकता था, लेकिन फिर भी कई लोग घायल हुए हैं। इन पुरानी जगहों का इस्तेमाल अक्सर शूटिंग के लिए किया जाता है। प्रोडक्शन कंपनियां यकीनन  सुरक्षा उपायों की जांच करती है। हालाँकि, कई बार, शूटिंग वाले स्थान की सुरक्षा को ठीक से सत्यापित नहीं किया जाता है।

हादसे में कई लोग घायल
विजय ने यह भी जानकारी दी कि इस हादसे में निर्देशक मुदस्सर अजीज घायल हो गए, डीओपी मनु आनंद की अंगूठा फ्रैक्टर हो गया। विजय को खुद कोहनी और सिर में चोटें आईं। उन्होंने कहा कि हमारा कैमरा अटेंडेंट भी घायल हुआ और उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पुराने और असुरक्षित स्थानों पर शूटिंग से पहले सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top