Breaking News
एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में देहदान के प्रति किया जागरूक
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनेगा गैरसैंण ब्लाक का सारकोट गांव
उत्तराखण्ड के नये डीजीपी ने किया कार्यभार ग्रहण
 जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक
दिल्ली सरकार ने बुजुर्गों को दिया बड़ा तोहफा, वृद्धा पेंशन फिर से की शुरू 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से हराया
पॉल्यूशन से बचने के लिए कौन सा मास्क बेहतर? यहां जानिए जवाब

मेले में योगदान देने वाले कर्मी और छात्र -छात्राओं का हुआ सम्मान

शहर क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर होगा सड़कों का डामरीकरण

बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन

श्रीनगर। जिले के श्रीनगर में स्थित आवास विकास मैदान में आयोजित सात दिवसीय बैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर मेले में सहयोग करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्वयं सेवियों और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और अति विशिष्ट अतिथि पौड़ी विधायक राजकुमार पौरी व विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने सम्मानित किया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगणो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर को देश का सर्वोत्तम नगर निगम बनाया जाएगा। निगर निगम में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 500 करोड़ रूपये का बजट दिया जा रहा है। 10 दिनों के अंदर नगर क्षेत्र में सड़कों का डामरीकरण शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहर में विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड करने का निर्णय लिया गया है। नगर में अलकनंदा नदी किनारे जमा कूड़े को जल्द ट्रंचिंग ग्राउंड में भेजा जाएगा। कूड़ा हटाए जाने के बाद इस स्थान पर पार्क का निर्माण होगा। मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में नई डायलिसिस मशीन मंगवाई जा रही है। मेडिकल कॉलेज के जल्द ही ह्दय रोग विशेषज्ञ की नियुक्त होगी।

उन्होंने बताया कि एनआईटी के सुमाड़ी परिसर के निर्माण के लिए 600 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं। रामलीला मैदान के सौंदर्यकरण के लिए बजट की कमी नहीं होगी। कहा कि आवास विकास निगम की भूमि को उत्तराखंड सरकार को ट्रांसफर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेजा जा चुका है। कहा कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले के आयोजन पर सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है।

विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि हम देव भूमि के लोग है। हम नदी नाले, पेड़ पौधों की पूजा करते है। हमे अपनी बोली भाषा और रीति रिवाज को नहीं भूलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी याद दिलाते है कि उत्तराखंड के लोग अपने में समर्थ है। वह अपनी बोली भाषा पर गर्व करें।

विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि आने वाले समय में बैकुंठ चतुर्दशी मेला देश का बहुत बड़ा मेला बनेगा। उन्होंने कीर्तिनगर ब्लॉक के बडियारगढ़ में महाविद्यालय की स्वीकृति मिलने पर मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी ने उनके अनुरोध पर कीर्तिनगर और देवप्रयाग में आस्था पथ के लिए 19 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

इस मौके पर नगर आयुक्त/उप जिलाधिकारी नुपूर वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत व मातबर सिह रावत, जितेंद्र धीरवाण व जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top