Breaking News
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने रद्द किया इस परीक्षा का पेपर, यहां जानिए पूरा मामला 
महिला प्रीमियर लीग 2025- मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कल 
सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना ‘बम बम भोले’ हुआ रिलीज, धांसू अंदाज में दिखे अभिनेता 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह पर पहुचें प्रधानमंत्री मोदी, दोनों देशों ने 8 सहमति पत्रों पर भी किए हस्ताक्षर
पुतले को बम से उड़ाने सम्बन्धी वीडियो आपत्तिजनक व दुर्भाग्यपूर्ण- भाजपा
रोजाना घर पर करें ये तीन योगासन, शरीर को मजबूत करने के साथ- साथ इम्यूनिटी को भी करेगा बेहतर 
धामी सरकार का बड़ा फैसला, मधुमक्खी पालन से स्वरोजगार को बढ़ावा, 750 रुपये प्रति किया मौनबॉक्स
सीएम धामी ने पूर्व सीएम निशंक व तीरथ को दी होली की बधाई

साउथ अभिनेता नितिन की आगामी फिल्म रॉबिनहुड से ‘अधि धा सरप्रिसु’ सॉन्ग हुआ रिलीज, 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म 

साउथ अभिनेता नितिन और वेंकी कुदुमुला की आगामी फिल्म रॉबिनहुड 28 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए है। फिल्म की रिलीज से पहले  फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का एक खास गाना जारी किया है, जिसमें साउथ अभिनेत्री केतिका शर्मा धांसू डांस करती नजर आ रही हैं।

फिल्म रॉबिनहुड से केतिका शर्मा ने फिल्म का स्पेशल सॉन्ग ‘अधि धा सरप्रिसु’ शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”इससे ज्यादा हॉट हुकस्टेप कभी रीयल में नहीं किया।’ रॉबिनहुड 28 मार्च को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

नितिन और श्रीलीला की एक-साथ यह दूसरी फिल्म है
‘रॉबिनहुड’ एक कॉमेडी फिल्म है। रॉबिनहुड में साउथ अभिनेता नितिन के अलावा पुष्पा 2 किसिक सॉन्ग फेस श्रीलीला मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रॉबिनहुड से पहले श्रीलीला और नितिन फिल्म ‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन’ में साथ काम कर चुके हैं। उस हिसाब से रॉबिनहुड दोनों की एक साथ दूसरी फिल्म है।

फिल्म का गाना
इस डांस नंबर में केतिका ने अपने सिजलिंग मूव्स और अदाओं से प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। ऑस्कर अवॉर्ड विनर विजेता चंद्र बोस ने इस गाने के बोल लिखे हैं, जिसे अनुराग कुलकर्णी और नीति मोहन ने खूबसूरती से गाया है।

निर्माताओं ने की थी घोषणा
फिल्म निर्माताओं ने आज से ठीक चार दिन पहले केतिका का एक शानदार डांसिंग मूव पोस्टर जारी किया था। गाने का शीर्षक “आधी धा सरप्रिसु” था, जिसके बोल चंद्र बोस ने लिखे हैं और डांस मूव्स शेखर मास्टर ने तैयार किए हैं। फिल्म के म्यूजिक निर्देशक जीवी प्रकाश कुमार हैं। रॉबिनहुड को माइथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है। यह फिल्म 28 मार्च को रिलीज होगी।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top