Breaking News
जलवायु संकट अभी भी मुद्दा नहीं
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
दूनवासियों के लिए खतरा बनी हवा, चिंताजनक आंकड़े निकलकर आए सामने
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन- अंडरगारमेंट्स में घूमते हुए युवती को किया गया रिहा
क्रेश बैरियरों की खराब स्थिति को लेकर महाराज ने रोष जाहिर किया
दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी में होगा उच्च शिक्षा को लेकर महामंथन

नए अंदाज का राजुला मालूशाही गीत, कमाल की जुगलबंदी

प्रियंका महर की नई और कमला देवी की पुरानी आवाज का मिला जुला प्रभाव

देहरादून। उत्तराखंड के लोक जीवन में तमाम प्रेम कहानियां बिखरी पड़ी हैं। इन्हें हम वर्षों से सुनते आ रहे हैं। लोक जीवन में ये कहानियां हैं, तो जाहिर तौर पर लोक संगीत में भी इनकी प्रभावी उपस्थिति देेखने कोे मिलती है। राजुला मालूशाही की प्रेम कहानी को समय-समय पर लोक कलाकारों ने अपने-अपने ढंग और अपने-अपने अंदाज में पेश किया है। ये सिलसिला आज भी जारी है। अब प्रियंका महर एक नए अंदाज में राजुला मालूशाही की प्रेम कहानी को सामने लाई है। प्रियंका मेहर के आॅफिसियल यूट्यूब चैनल पर राजुला मालूशाही के गीत की खासियत यह है कि यह नई और पुरानी पीढ़ी की आवाजों का संगम है।

इस गीत में एक तरफ प्रियंका मेहर की दमदार नई आवाज है, तो दूसरी तरफ कमला देवी की वो पुरानी लोक आवाज, जो सुनने वाले के दिल में गहरा प्रभाव छोड़ती है। कमला देवी वर्षों से अपने अंदाज में राजुला मालूशाही की प्रेम कथा कहती आ रही हैं, लेकिन आधुनिक संगीत के साथ लोक संगीत को जोड़ते हुए प्रियंका महर ने उन्हें जो अवसर उपलब्ध कराया है, वह एकदम अलग है। उत्तराखंडी संगीत में घुस आए डीजे सांग युग में यह गीत सुनना वाकयी अच्छा लगता है।

राजुला मालूशाही का गीत और उसकी धुन पारंपरिक है, लेकिन इसमें प्रदीप रावत खुदेड़ और विवेक नौटियाल ने कुछ लाइनें अलग से जोड़ दी हैं। यह लाइनें हिंदी में हैं, जिन्हें प्रियंका मेहर ने गाया है, जबकि पारंपरिक कुमाऊंनी बोल कमला देवी की आवाज में ही हैं। इस तरह के प्रयोग के पीछे का मकसद समझा जा सकता है। दरअसल, ये इस गाने के साथ नई पीढ़ी को कनेक्ट करने की कोशिश है। दीपक मेहर और विवेक नौटियाल ने गाने को कंपोज करते हुए भरपूर मेहनत की है और नए जमाने के मूड का पूरा ध्यान रखा है।

प्रियंका महर अपनी संगीत यात्रा में इस तरह के प्रयोग अक्सर कर रही है, जिसमें लोक और आधुनिक संगीत दोनों ही नजर आए। हालांकि संगीत प्रेमियों का एक वर्ग लोक संगीत के साथ किसी तरह के प्रयोग के पक्ष में नहीं है। प्रियंका मेहर के तौर तरीकों पर भी वे सवाल उठाते हैं, लेकिन देखा जाए, तो वह नई पीढ़ी को अपने ही अंदाज में लोक संगीत से परिचित करा रही हैं। कमला देवी जैसी लोक गायिका के साथ राजुला मालूशाही के इस गीत का हमें स्वागत करना चाहिए। कम से कम प्रियंका महर की इस कोशिश के चलते उस नई पीढ़ी को राजुला मालूशाही के बारे में कुछ तो पता चलेगा, जो कि पहाड़ी लोेक जीवन, लोक संस्कृति और लोक संगीत से दूर है। इस गीत से संबंधित विस्तृत और दिलचस्प जानकारी के लिए धुन पहाड़ की यू ट्यूब चैनल के ताजा वीडियो को देखना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top