Breaking News
जलवायु संकट अभी भी मुद्दा नहीं
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
दूनवासियों के लिए खतरा बनी हवा, चिंताजनक आंकड़े निकलकर आए सामने
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन- अंडरगारमेंट्स में घूमते हुए युवती को किया गया रिहा
क्रेश बैरियरों की खराब स्थिति को लेकर महाराज ने रोष जाहिर किया
दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी में होगा उच्च शिक्षा को लेकर महामंथन

चौबट्टाखाल में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम शुरू

चौबट्टाखाल। राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा सोमवार से 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ।  उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उद्यमिता विकास योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 18 से 45 वर्ष के स्थानीयं युवाओं, महिलाओं व व्यवसायियों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रथम दिन ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण कर ली गई है।

इस 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत उद्यमिता के क्षेत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के संसाधनों, व्यवसाय के पंजीकरण ,फंड की प्राप्ति, इनक्यूबेशन सहायता, टीम निर्माण और विकास, व्यवसायिक विशेषज्ञों से सलाह एवं मार्गदर्शन, हितधारकों का सहयोग, सब्सिडी, सरकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली/विपणन आदि के सम्बन्ध में विषय-विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा.विमल कुकरेती द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर ईडीपी का शुभारंभ किया, साथ ही नोडल अधिकारी डा.श्रवण कुमार व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से मास्टर ट्रेनर सुश्री खुशी नायक व सभी प्रतिभागियों को 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।

गरिमामय उपस्थिति डा.योगिता, डा. हेमन्त जोशी, डा. प्रवीण कुमार डोभाल, डा. सुनील कुमार, डा.ऋतु टम्टा, डा. धनंजय त्रिपाठी,डा.भरतपाल सिंह, डा. रणजीत कुमार, प्रदीप सिंह,  हरीशचंद्र, अतुल बलूनी,शिवरतन सिंह, प्रीतम सिंह, धीरज चमोली, गजेन्द्र सिंह, सुनील कुमार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top