Breaking News
जनता के लिए खुलेगा दून का ‘राष्ट्रपति आशियाना’
‘ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’
ये जीत केदारनाथ क्षेत्र के जन-जन की जीत- रेखा आर्या
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत- महाराज
तमन्ना भाटिया की ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ट्रेलर जारी, 29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, मुंबई हवाई अड्डे पर 3496 ग्राम कोकीन के साथ एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार
केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा की ऐतिहासिक विजय और विपक्ष के झूठ की करारी हार
यूपीसीबी ने बिना अनुमति के चल रहे 49 होटलों को किए नोटिस जारी
खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुद राफ्टिंग कर राष्ट्रीय खेलों की तैयारी का किया निरीक्षण

बीजेपी को एक और झटका, NDA ने राज्‍यसभा में गंवाया बहुमत

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के बाद और तीन राज्‍यों में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और इसकी अगुवाई वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को एक और झटका लगा है. मनोनीत सदस्‍यों राकेश सिन्हा, राम शकल, सोनल मानसिंह और महेश जेठमलानी ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसके साथ ही बीजेपी के सांसदों की संख्‍या कम हो गई है. वहीं इसके साथ ही एनडीए गठबंधन ने अपना बहुमत गंवा दिया है. राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीजेपी की सलाह पर इन चारों को सदस्यों के तौर पर रूप में चुना था. इसके बाद इन्‍होंने औपचारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ गठबंधन कर लिया था।

इन सांसदों के रिटायर होने से बीजेपी के सदस्यों की संख्या घटकर 86 रह गई है. साथ ही एनडीए के सांसदों की संख्या 101 हो गई है. यह 245 सदस्यीय सदन में मौजूदा बहुमत के 113 के आंकड़े से कम है. हालांकि, एनडीए के पास बाकी सात मनोनीत सांसदों और एक निर्दलीय का समर्थन है. कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के पास 87 सदस्य हैं, जिनमें से कांग्रेस के पास 26, तृणमूल कांग्रेस के पास 13 और दिल्ली और तमिलनाडु में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और डीएमके के पास 10-10 सदस्य हैं. बीजेपी या कांग्रेस से गठबंधन न करने वाली पार्टियां – जैसे कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बीआरएस – मनोनीत सांसद और बाकी निर्दलीय हैं।

इसका मतलब है कि सरकार अभी भी गैर-एनडीए दलों पर राज्‍यसभा में बिल पास कराने के लिए निर्भर है. जब तक कि बीजेपी चार खाली सांसदों की सीटों को भर नहीं लेती है और इस साल होने वाले 11 खाली सीटों के लिए चुनाव पूरा नहीं हो जाता. बीजेपी को इनमें से कम से कम आठ सीटें जीतने की उम्मीद है. अभी तक बीजेपी को बिल पास करने के लिए एनडीए दलों के 15 वोट और 12 और चाहिए. उन 12 में से सात बाकी मनोनीत सांसदों से आ सकते हैं।पार्टी की मानें तो पिछले कुछ सालों में पहली बार राज्यसभा में बीजेपी की संख्या 90 से नीचे आ गई है. कई सीएए विरोधी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और असम सरकार के निर्देश की आलोचना की. राज्य पार्टी के प्रवक्ता बेदब्रत बोरा ने बताया, ‘कांग्रेस सीएए को कभी स्वीकार नहीं करेगी. हम इस पर अडिग हैं और अपने वादे पर कायम हैं कि जब कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आएगी तो इस कानून को कैंसिल कर दिया जाएगा.’ उनका कहना था कि, ‘चूंकि राज्यसभा में बीजेपी की संख्या अब 90 से नीचे आ गई है तो हम देखेंगे कि राज्‍य सभा के जरिये से इस एक्‍ट को कैंसिल करने के लिए क्या किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top