Breaking News
उत्तराखण्ड नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी होगी
मुख्यमंत्री धामी ने सौंग बांध परियोजना पर विस्थापन की कार्यवाही जल्द करने के दिए निर्देश
कल से शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट, जाने मैच से जुडी बातें
कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
दूनवासियों के लिए खतरा बनी हवा, चिंताजनक आंकड़े निकलकर आए सामने
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन- अंडरगारमेंट्स में घूमते हुए युवती को किया गया रिहा
क्रेश बैरियरों की खराब स्थिति को लेकर महाराज ने रोष जाहिर किया
दूरस्थ क्षेत्र पैठाणी में होगा उच्च शिक्षा को लेकर महामंथन
सर्दियों में टूटने लगे हैं बाल तो इस चीज से करें मालिश, नहीं होगा नुकसान

लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी, कारगिल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानि आज कारगिल (लद्दाख) पहुंचे, जहां उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. आज सुबह से ही कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद पीएम मोदी शिंकू ला सुरंग का भी उद्घाटन करेंगे।

‘बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा’ 
कारगिल के दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंदल पर ट्विट करते हुए लिखा कि 26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है. हम 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे. ये उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जो हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं. मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।

क्यों हर साल मनाया जाता है कारगिल दिवस?
साल 1999 के मई के महीने से कारगिल युद्ध की शुरुआत हुए थी ये युद्ध पूरे दो महीने तक चला था. इस साल कारगिल युद्ध को हुए 25 साल पूरे हो गए हैं. हर साल कारगिल दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन देश के नायकों की बहादुरी और वीरता को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है. इस बार देश 25वां कारगिल दिवस मना रहा है।

ये दिन उन वीर जवानों को समर्पित है जिन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. जीवन का समर्पण करते हुए तमाम मुश्किलों को पार किया. 2 महीने चले इस युद्ध में 26 जुलाई, 1999 भारतीय सेना को जीत हासिल हुई थी. देश के वीरों की कहानी को देशभर के लोगों तक पहुंचाने के लिए हर साल 26 जुलाई को ये दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top