Breaking News
बीजेपी ने निकाली “तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा”, शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बड़ी खबर : तहसील का नाजिर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने संभाला भारत के प्रधान न्यायाधीश का पद
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
लाटू में आयोजित कार्यक्रम सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, परम्परा और एकता का है प्रतीक – सीएम धामी
“अपनी जड़ों से जुड़े रहें” – बंशीधर तिवारी
चटक धूप खिलने से गर्मी बढ़ेगी, मैदानी इलाकों में लोगों को होगी परेशानी
शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में 3 फीसदी की उछाल
केदारनाथ पैदल मार्ग पर फिर से लौटी घोड़े- खच्चरों की रौनक

बड़ी खबर : तहसील का नाजिर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

टिहरी। गढ़वाल की धनोल्टी तहसील में विजिलेंस का एक्शन देखने को मिला है। विजिलेंस की टीम ने धनोल्टी तहसील के नाजिर विरेंद्र सिंह कैंतुरा को विजिलेंस ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ने विरेंद्र सिंह कैंतुरा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जमीन के दाखिल खारिज प्रक्रिया में सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। नाजिर की गिरफ्तारी के बाद से विजिलेंस ने उसके घर और दफ्तर की भी तलाशी ली। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

विजिलेंस की टीम की इस कार्रवाई के बाद निदेशक विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि टिहरी के एक व्यक्ति ने विजिलेंस सेक्टर देहरादून को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि तथ्यूड़ जौनपुर के गांव छनाड़ में उनके द्वारा 1500 वर्गमीटर जमीन खरीदी थी। जिसके दाखिल खारिज के लिए उन्होंने पत्रावली तहसील में दी थी।

लेकिन नाजिर द्वारा उनकी पत्रावली को कई बार गलत बताया गया और फिर जब इस बारे में उन्होंने नाजिर से बात की तो उसने कहा कि 15 हजार रूपए दोने के बाद वो सही रिपोर्ट लगा देगा। जिसके बाद उन्होंने उसकी शिकायत की है। शिकायत के बाद ट्रैप टीम का गठन कर नाजिर को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

निदेशक डॉ. मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी के घर और कार्यालय में विजिलेंस टीम ने तलाशी की है। उससे तमाम संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के चलते लगातार विजिलेंस कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों कुमाऊं क्षेत्र में भी दो सरकारी अधिकारियों को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top