Breaking News
पाकिस्तान की नापाक हरकत, शशि थरूर ने शायरी में सुनाई खरी-खोटी
देवभूमि के पर्यटन स्थलों में फिर से जगी रौनक लौटने की उम्मीद 
पर्वतीय जिलों में आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज 
एक बार फिर देशभर में धमाकेदार वापसी को तैयार IPL
“सीएम धामी की कर्मियों को नसीहत, संवेदनशीलता और निष्ठा से करें कार्य”
15 मई तक 32 हवाई अड्डे अस्थायी रूप से बंद, सभी नागरिक उड़ानें रद्द
“घूसखोरों की अब खैर नहीं– धामी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक”
सीएम धामी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात, उत्तराखंड की सड़क परियोजनाओं के लिए मांगी शीघ्र स्वीकृति
उत्तराखंड को EIB से 1910 करोड़ की सौगात, पिथौरागढ़ समेत चार शहरों की पेयजल परियोजनाओं को मिली मंजूरी

पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की दिशा में सरकार लेगी फैसला- डीजी

डीजी सूचना से पत्रकार संगठन ने विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ध्यानी के नेतृत्व में सूचना महानिदेशक (डीजी) बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, तिलक राज, किरण शर्मा, राजकिशोर तिवारी, इंद्रेश कोहली और प्रदेश प्रचार मंत्री शामिल थे।

प्रतिनिधिमंडल ने डीजी तिवारी से मुलाकात के दौरान पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इंश्योरेंस) की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि पत्रकार अपने कार्य के दौरान विभिन्न जोखिमों का सामना करते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। स्वास्थ्य बीमा की सुविधा न होने के कारण, उन्हें चिकित्सा खर्चों का भारी बोझ उठाना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह किया कि सरकार पत्रकारों के लिए एक समर्पित स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करे, जिससे उनकी चिकित्सा आवश्यकताओं का समुचित ध्यान रखा जा सके।

डीजी तिवारी ने इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि वे इस पर गंभीरता से कार्य करेंगे और जल्द ही इसे लागू करने के प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार पत्रकारों को हर संभव सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य बीमा योजना का शीघ्र कार्यान्वयन और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम पत्रकार समुदाय के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखे जा रहे हैं।

डीजी ने कहा कि उत्तराखंड पत्रकार यूनियन पत्रकारों के अधिकारों और कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है। इन मुद्दों पर यूनियन गंभीरता से विचार कर शासन प्रशासन के सामने लाता है। ये बहुत अच्छी बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top