Breaking News
भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू 
राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खेल ढांचा तैयार रखें-  रेखा आर्या
संवेदनशील वन क्षेत्रों के वन अपराधों पर रहेगी निगरानी
आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में आज राजस्‍थान रॉयल्‍स से भिड़ेगी दिल्‍ली कैपिटल्‍स
अब बाबा बौखनाग के नाम से जानी जाएगी सिलक्यारा सुरंग
कूड़ा हटाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को बजट देने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश 
धारदार हथियार से प्रेमी ने काटा अपना गुप्तांग, वजह जान हो जाएंगे हैरान 
मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात 
कॉमेडी फिल्म ‘खिचड़ी’ के तीसरे पार्ट का हुआ एलान, जानिये कब रिलीज होगी फिल्म

राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

मैडॉक की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। इस बीच अगली फिल्म पर भी काम जारी है और टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म का नाम है ‘भूल चूक माफ’। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी नजर आने वाले हैं।

सपने और हकीकत में उलझन
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। टीजर की शुरुआत होती है वामिका गब्बी और राजकुमार राव के किरदारों की शादी तय होने से। परिवारों की सहमति से शादी की तारीख रखी जाती है 30। शादी से पहले कुछ रस्में होती हैं। लेकिन, हल्दी की रस्म है कि खत्म ही नहीं हो रही। राजकुमार राव को सपने में अपनी हल्दी की रस्म दिखाई देती है, वह भी बिल्कुल हकीकत वाले अंदाज में। फिर जब हकीकत में हल्दी की रस्म होती है तो उनका सिर चकरा जाता है कि दोबारा क्यों हो रही है?

29 और 30 के फेर में उलझे
यह फिल्म टाइम लूप पर बनी है। प्रेम कहानी को शादी में तब्दील करने को व्याकुल वामिका और राजकुमार राव के किरदार 29 और 30 के फेर में उलझे नजर आए हैं। राजकुमार राव अपना माथा पकड़ लेते हैं तो उनकी जीवनसाथी बनने को तैयार वामिका झल्ला उठती हैं। वैसे झल्ला तो कुछ यूजर्स भी रहे हैं। खासतौर से राजकुमार राव को सुझाव दे रहे हैं कि एक तरह की फिल्म और स्क्रिप्ट से अब बाहर निकलना चाहिए। कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, ‘ये स्टोरी कहीं देखी हुई लगती है’।

इस दिन होगी रिलीज
फिल्म के टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से होगा। ‘भूल चुक माफ’ के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है। वहीं, दिनेश विजन इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। राजकुमार राव की पिछली फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फ्लॉप रही थी। देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म क्या कमाल करती है।

(साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top