Breaking News

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का ट्रेलर रिलीज, जम गई शाहिद कपूर-कृति सैनन की जोड़ी

शाहिद कपूर को पिछली बार फिल्म ब्लडी डैडी में देखा गया था। फिल्म में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। अब अभिनेता अपनी अगली फिल्म तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने वाले हैं।खास बात है कि इस फिल्म में पहली बार वह कृति सैनन के साथ इश्क फरमाते दिखेंगे। पिछले दिनों फिल्म के पोस्टर पर उनका रोमांटिक अंदाज देखने को मिला था।अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

कृति इस फिल्म में एक रोबोट का किरदार निभा रही हैं, वहीं शाहिद एक वैज्ञानिक की भूमिका में दिख रहे हैं, जिन्हें रोबोट से प्यार हो जाता है।अब इस प्यार का अंजाम क्या होगा, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि कृति और शाहिद की जोड़ी आपको यकीनन पसंद आने वाली है।ट्रेलर में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाडिय़ा की झलक भी देखने को मिली है।

निर्माताओं ने कुछ ही दिन पहले इस फिल्म का पहला गाना लाल पीली अखियां रिलीज किया था, जिसमें शाहिद और कृति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखी गई थी।इतना ही नहीं दोनों का शानदार डांस भी इसमें देखने को मिला था। गाने में नीले रंग की साड़ी में कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं। यह एक पार्टी सॉन्ग है, जो झूमने पर मजबूर करता है।इसे रोमी और तनिष्क ने मिलकर गाया है, वहीं शेख जानी बाशा ने कोरियोग्राफी की है।

बता दें कि अमित जोशी और आराधना साह ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं फिल्म के निर्माता दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर हैं।तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इसी साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वैलेंटाइन वीक के मौके यह पर्दे पर धमाल मचाएगी। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।शाहिद और कृति दोनों की ही फैन फॉलोइंग अच्छी है। अब देखना होगा कि पर्दे पर ये जोड़ी क्या कमाल दिखाती है।

शाहिद निर्माता वाशु भगनानी की अगली फिल्म में नजर आएंगे, जो महाभारत पर आधारित होगी। इसमें वह अश्वत्थामा की भूमिका निभाने वाले हैं। वह फिल्म देवा को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें वह पुलिसवाले बने हैं। रोशन एंड्रूज इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।उधर कृति जहां दो पत्ती से बतौर निर्माता अपनी पारी शुरू कर रही हैं, वहीं करीना कपूर संग उन्हें फिल्म द क्रू में भी देखा जाएगा। मीना कुमारी की बायोपिक भी उनके पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top