प्रदेश में मई महीने की शुरूआत ही बारिश से शुरू हुई। करीब 10 दिन तक बारिश का दौर चलने के बाद अब एक बार फिर से मौसम साफ हो गया है। अब चटख धूप खिलने से गर्मी में भी बढ़ोतरी होगी। गर्मी बढ़ने से मैदानी इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तराखंड में चटक धूप खिलने से गर्मी बढ़ेगी
सिलसिले वार से बिगड़ा मौसम रविवार को प्रदेश में मौसम साफ हो गया है। दिनभर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप खिली रही। जिस से तापमान में इजाफा देखने को मिला। जबकि पहाड़ों पर मौसम सुहाना बना रहा।
सोमवार के लिए मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज प्रदेशभर में मौसम साफ बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप के खिलने से मैदानों से लेकर पहाड़ों तक गर्मी परेशान करेगी।
आने वाले दिनों में गर्मी करेगी परेशान
आज से तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को गर्मी आने वाले दिनों में परेशान कर सकती है। मैदानी इलाकों में खासकर दिन के समय गर्मी दिक्कतें बढ़ा सकती हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आने वाले तीन दिन 12 से 15 मई तक पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि सोमवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ इलकाों में बूंदाबांदी की संभावना है।